आज कल हर कोई इंटरनेट पर है चाहे वो social media हो या फिर कोई और प्लेटफॉर्म, अगर आप भी इंटरनेट पर रहना चाहते है तो आप एक blog शुरू कर सकते है बस आप के आप किसी टॉपिक्स में रुचि होनी चाहिए, में यहाँ पर आज आप को blogging करना सिखाऊंगा, यहाँ पर आप को full गाइड करुगा की आप एक सफलता पूर्वक एक blog start कर ले। आप को ब्लॉग start करने से पहले अपने अभिरुचि के बारे में सोचिये जैसे कि अगर आप खाना बनाना जानते है तो उस पर ब्लॉग लिख सकते है, फिर और कोई अभिरुचि जैसे कि technical, mobile से जुड़ा कोई अभिरुचि, writing, बहुत से topic है आप किसी भी टॉपिक्स पर लिख सकते है।

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
How-to-start-blog-in-hindi


अगर आप blog को फ्री में start करना चाहते है तो आप गूगल के blogger को use कर सकते है, अगर आप paid service use करना चाहते है तो paid service का भी use कर सकते है। उसके लिए आप domain और hosting खरीदनी होगी, आप Godaddy से domain और hosting खरीद सकते है या फिर इसके अलावा बहुत सारे वेबसाइट है जहाँ से website खरीद सकते है।

अगर आप नये हे तो free वाला google का ब्लॉगर को use कीजिये, जब आपकी लिखनी की अच्छी habit हो जाये तो आप  paid domain और hosting खरीद सकते है।

Google पर blogging शुरू करने के लिए आप के पास Gmail की id होना जरूरी है।

अब जानते है कि फ्री में google पर blogging कैसे start करे नीचे दिए step को फॉलो कर के आप फ्री में blogging start कर सकते है।

how to start blog on blooger, ब्लॉग को कैसे स्टार्ट करे फ्री में 

•सबसे पहले blogger.comको ओपन कीजिये

•फिर create your blog पर क्लिक कीजिए

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
guide for beginners blogging


•उसके बाद अपने email id को select कीजिये, जिस id से आप logging करना चाहते है, या फिर अपने नई email id को डालिये

•इसके बाद आपके पास एक window ओपन होगी, उसमें अपने ब्लॉग का title लिखिए, उसके बाद next button पर क्लिक कीजिए

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
how to start blog title


•फिर अपने ब्लॉग के लिए कोई भी अपने टॉपिक्स से relate address को डालिये  फिर उसके बाद next button पर click कीजिये

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
blogger address


•उसके बाद display नाम लिखए उसके बाद finish button पर click कीजिये

•उसके बाद आप का ब्लॉग बन के ready हो गया है। 

•उसके बाद post ऑप्शन में जाकर अपने पोस्ट को लिखना है

•New post पर click कर के अपने post को लिखए और title वाले box में अपने post से related title लिखिए, फिर publish पर click कीजिये।

How to choose the perfect theme for blogger? ब्लॉगर में blog लिखने के लिए परफेक्ट theme कैसे चुने?

Theme blogger का महत्वपूर्ण Part होता है इससे हमारे blog की डिज़ाइन को शो करता है और अच्छा दिखने में मदद करता है, Free वाले blog में जो them दिखती है वो फ्री theme है अगर ये theme अच्छी नही लगती तो आप दूसरी free या फिर paid थीम का use कर सकते है, लेकिन में recommended फ्री वाली थीम को ही करुगा क़्योंकि ये काफी महंगी होती है तो में आप को free वाली theme को customize करना भी ।

Blogging setting for SEO, blogger में seo setting कैसे करना है ?

अब हम blogger की सेटिंग में कुछ बदलाव करेंगे जी से हमारे blog को google में रैंक करने मदद मिलेगी, नीचे कुछ step दिए गए है जिसे फॉलो करके अपने ब्लॉगर को SEO के लिए ready कर सकते है ये एक महत्वपूर्ण setting होती है।

•सबसे पहले अपने ब्लॉगर के setting पर click कीजिये, फिर आप को ‘title’का option दिखाई देगा, अगर आप title को बदलना चाहते हैं तो  उस पर क्लिक कर के change कर सकते है

•फिर आप को ‘description’ का option दिखाई देगा उस पर click कर के अपने ब्लॉग के बारे में लिखिये फिर save button पर click कीजिये

•फिर आप को ‘favicon’ दिखाई देगा अगर आप favicon पर click कर के change कर सकते है

•इसके बाद आप को और किसी में छेड़छाड़ नही करना है, फिर नीचे आइये उसके बाद आप को ‘meta description’ दिखाई देगा उस पर click कर के अपने साइट के बारे में लिखिये

•फिर आपको crawlers and indexing काoption दिखाई देगा उस पर click कर के on कीजिये, फिर custom robot.text पर साइट का sitemap को submit कीजिये।

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
how to enable custom robots header tags


•उसके बाद आप को होम page tag दिखाई देगा उस पर click करना है फिर उसमें आप को ‘all or noodp’ को सेलेक्ट करना है।

How to start a blog with the help of google blogger for beginners, गूगल के blogger पर blog को कैसे शुरू करें?
custom robot tags for home page


•इसी प्रकार नीचे वाले option में ‘noindex or noodp’ को सेलेक्ट करना है

•फिर ‘post and page tag’ वाले में ‘all और noodp’ को select करना है।

इस प्रकार आप का थोड़ा बहुत आप का ब्लॉग SEO READY हो गया है इसके बाद बाद METATAG आता है, अब इसके बारे में जानते है।

Metatag भी हमारे ब्लॉग को ranking करने में मदद करते है यहाँ पर कुछ metatag दिए गए है आप को थोड़ा बहुत change कर के अपने ब्लॉग के <head> Section में paste करना है।

How to customized bloggers theme ब्लॉगर की theme को कैसे customized करे?

हमारे ब्लॉगर में main 4 parts होते है सबसे पहले header होता है जो कि सबसे ऊपर होता है जिसमें साइट का title लिखा होता है, उसके बाद होता है body इसमें main post लिखी जाती है, तीसरा होता sidebar जो कि लेफ्ट या right मे हो सकता है और चौथा है footer यहाँ पर term and condition लिखी होती है और थोड़ा बहुत साइट के बारे में लिखा होता है।


Previous Post Next Post