फेसबुक क्या है एक नज़र में?

Facebook का जन्म 2004 में हुआ इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक को बनाया था किया। 

इस साइट पर हर कोई युवा जुड़ा हुआ है चाहे अपने मनोरंजन के लिए या फिर अपने व्यवसाय के लिए, फेसबुक का उपयोग हम एक marketing के लिए भी करते है यहाँ पर अपने व्यवसाय से related पेज बना सकते है और इसे promote कर सकते है।

फेसबुक एक social मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर हम वीडियोस, photos के साथ-साथ text भी share कर सकते है और साथ में अपने दोस्तों से chatting कर सकते है व्हाट्सएप की तरह यहाँ पर भी आप group बना सकते है और अपने बहुत सारे दोस्तों को जोड़ सकते है और अपने विचारों को साझा कर सकते है और अपने ज्ञान को अधिक से अधिक share कर सकते है

अगर आप कोई business करते है या फिर कुछ लिखते है तो यहाँ पर फेसबुक पेज बना सकते है और अपने हिसाब से पेज का उसे कर सकते है फेसबुक में एक feature है जिसे आप अपना पेज promote कर सकते है उर अधिक से अधिक अपने पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुँचा सकते है। अब आगे जानते है कि फेसबुक खाता को कैसे शुरू करें।

How to open Facebook account? फेसबुक खाता को कैसे खोले

आइये अब जानते है फेसबुक खाता को कैसे खोले, इसके लिए सबसे पहले अपने अगर आप मोबाइल का उपयोग कर रहे है तो आप google play स्टोर से Facebook app को download करें, अगर आप laptop का उसे use करते हैं तो आप chrome या Mozilla browser का उपयोग कर के फेसबुक की साइट को ओपन करें।

फेसबुक खाता खोलने के लिए नीचे दिए step को follow करें

•सबसे पहले फेसबुक की साइट पर जाये 

फेसबुक खाता को कैसे खोले?
How to open Facebook account


•सबसे पहले अपना ‘first Name’ और ‘last Name’ लिखे और उसके बाद आप चाहे तो अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल address से sign-up कर सकते है अपना email या फिर मोबाइल नंबर को लिखे।

•इसके बाद एक strong password बनाए जैसे कि ‘facebook@123, facebook@121, abcde@456, abc.abc121’ 

•इसके बाद अपनी डेट ऑफ birth को Enter करें

•फिर अपना gender को select करें

•फिर sign-up पर click करें

इसके बाद आप का Facebook account शुरू हो जाएगा, इसके बाद आप अपना मोबाइल number or email address को verify करें अगर आप ये नही जानते कि कैसे ईमेल verify होता है इसे पढ़े email verify।

आप यहाँ अपनी photo एक profile के रूप में लगा सकते है और यहाँ पर photo और video को share कर सकते है और साथ में groups बना सकते है और साथ-साथ आप एक Facebook page भी बना सकते है।

How to delete Facebook account?  फेसबुक खाता को कैसे delete करें?

अब आगे जानते है कि Facebook खाता क़्यो हमेशा के लिए कैसे हटाते है अगर आप Facebook account को हमेशा के लिए हटना चाहते है तो नीचे दिए गए step को फॉलो करें

•सबसे पहले आप setting & privacy में जाएं

•इसके बाद setting पर क्लिक करे 

•उसके के बाद personal information पर click करे 

•Manage एकाउंट पर click करे।

•फिर deactivate पर click करें और अपना password लिखें।

•आप से एक question पूछा जाएगा आप account क़्यो डिलीट चाहते हैं, आप दिए गए question में से कोई भी answers लगा सकते है।

How to make Facebook page? फेसबुक पर पेज कैसे बनायें?

अब सीखते है कि फेसबुक पर पेज कैसे बनाये, पेज बनाने के लिए आप के पास Facebook का एकाउंट होना जरूरी है।

फेसबुक पर पेज बनाने के लिए दिए step को follow करे 

•सबसे पहले फेसबुक पर logging करे 

•अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है तो आप को ऊपर की ओर एक flag दिखाई देगा उसे क्लिक करे या फिर फेसबुक पेज पर click करे ।

•फिर आप को एक create का Option दिखाई देगा उस पर click करें।

•Get started पर क्लिक करे।

•अपने व्यवसाय का नाम enter करे।

•व्यवसाय की category को chose करे। 

•अपना address को भी डाले।

•अपनी प्रोफाइल फोटो लगाएं।

•आप cover फ़ोटो भी लगा सकते है।

•इसके बाद आप का Facebook पेज ready हो गया।

•इसके बाद आप अपने पेज पर product डाल सकते है।


How to create Facebook group?  फेसबुक ग्रुप कैसे बनायें?

अगर आप फेसबुक ग्रुप बनाना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें 

•Facebook को logging करे।

•Facebook के menu में जाकर, group option पर click करे।

•फिर create पर click करे।

•अपने group का नाम लिखें और, आप privacy को private या फिर public रख सकते है।

•Create group पर click करे। 

•अब आप का group बन गया है invite वाले option में जाकर अपने दोस्तों को invite कर सकते है।

•यहाँ पर भी आप ई पोस्ट को साझा कर सकते हैं।

Read More...

What is the e-mail verification or OTP verification? ईमेल OTP वेरिफिकेशन या सत्यापन क्या है?

इन्स्टाग्राम खाते को कैसे खोले? How to open Instagram Account?

Previous Post Next Post